PM Krishi Sinchai Yojana 2023 (प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन): प्रिय दोस्तों, हमारे देश की आर्थिक उन्नति में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन कई बार कभी मौसम की मार के कारण तो कभी आर्थिक तंगी के कारण किसानों को फसल उत्पादन में आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। यही कारण है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए कई प्रकार के ठोस कदम उठाते रहती है ताकि किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके।
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कृषकों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य देश के कृषकों को खेतों की सिंचाई के लिए उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान करना है ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके और फसल उत्पादन अच्छे तरीके से हो। आज के आर्टिकल में हम आपको पीएम कृषि सिंचाई योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करने वाले है।
PM Krishi Sinchai Yojana In Hindi
पीएम कृषि सिंचाई योजना 2023 की शुरुआत, हमारे देश के कृषकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है । इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु लिए जाने वाले उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी । PMKSY 2023 के तहत यह सब्सिडी किसानों को उन योजनाओं के लिए भी प्रदान की जाएगी जिनमें पानी की बचत, कम मेहनत और साथ ही खर्च की भी हर तरह से बचत होगी।
पीएमकेएसवाई 2023 के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, सहकारी समिति, ट्रस्ट, इंकॉर्पोर्टेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूह के सदस्यों और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को भी लाभान्वित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए 50 हजार करोड़ रुपयों की धनराशि का बजट भी निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य
कई बार मौसम की मार के कारण किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए जल की कमी का सामना करना पड़ जाता है जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है और किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को शुरू किया गया है ताकि किसानों को उत्पादन के लिए पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके।
इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के लिए जल की आपूर्ति कर पैदावार में वृद्धि करना है ताकि किसानों के आय में बढ़ोत्तरी हो और उनका आर्थिक स्तर ऊपर उठ सके।
Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ हमारे देश के सभी किसानों को प्राप्त होगा।
- PMKSY के अंतर्गत कृषकों को खेतों की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध होगा जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि हो सके।
- PMKSY के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा कृषकों को खेतों की सिंचाई हेतु लिए जाने वाले उपकरणों पर सब्सिडी दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत केंद्र सरकार जल संचयन, भू जल विकास जैसे पानी के सोर्सेस का निर्माण करवाकर , कृषकों को सिंचाई के लिए होने वाली जल की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से ड्रिप सिंचाई , स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी आधुनिक सिंचाई के साधनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत खेतों की सिंचाई हेतु लिए जाने उपकरणों पर , केंद्र सरकार 80 % से लेकर 90 % तक का अनुदान प्रदान करेगी।
- इस योजना के माध्यम से उत्पादन हेतु फसलों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होगा जिससे अच्छी पैदावार होगी ।
- इस योजना के तहत उत्पादन में वृद्धि होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी ।
- इस योजना के द्वारा किसानों का आर्थिक विकास हो सकेगा।
पीएम कृषि सिंचाई स्कीम के तहत निर्धारित पात्रताएँ
- जिन कृषकों के पास कृषि करने योग्य जमीन है केवल उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के किसान प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के तहत न्यूनतम सात वर्षों से लीज अग्रीमेंट के तहत खेती कर रहे संस्थान या लाभार्थी भी पात्र होंगे।
- इस योजना का लाभ सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, सहकारी समिति, ट्रस्ट, इंकॉर्पोर्टेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूह के सदस्यों और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों के सदस्य भी प्राप्त कर सकते है।
PM कृषि सिंचाई योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- खेती के जमीन का कागज
- जमीन की जमा बंदी
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक डिटेल्स
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन
अगर आप PM Krishi Sinchai Yojana Online Apply करना चाहते है तो इसके आवश्यक जानकारी आप अपने प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट पर https://pmksy.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट पर PMKSY से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां विस्तारपूर्वक बताई गई है , यहाँ से आप डिटेल्स प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।
एमआईएस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको योजना की ओफ्फिशिएल वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके होम पेज पर आपको MIS Report का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे दिए गए ऑप्शन्स आ जाएंगे:-
- अचीवमेंट रिपोर्ट
- कंसोलिडेट एक्टिविटी वाइफ OTF
- वन टच फॉरमेट
- DIP डॉक्यूमेंट अपलोडेड
- पर ड्राप मोर क्रॉप डैशबोर्ड
- PMKSY PDMC MI वर्कफ़्लो सिस्टम
- ड्रिल डाउन प्रोग्रेस रिपोर्ट
- एमआईएस रिपोर्ट ओडिशा
- प्रोग्रेस रिपोर्ट ओडिशा
- अब आपको अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुन लेना है ।
- इसके बाद अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी , जिसे आपको दर्ज कर लेना है।
- अब आपको View के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, जिसके बाद संबंधित जानकारियां आपके सामने आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन अप्लाई
FAQ – PM Krishi Sinchai Yojana 2023
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब शुरू हुई थी?
उत्तर :- पीएम कृषि सिंचाई योजना को केंद्र सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2015 में 5 वर्षों के लिए शुरू किया गया था।
प्रश्न 2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का नारा क्या है ?
उत्तर :- इस योजना के साथ “ जल संचय और जल संरक्षण “ , “ प्रत्येक बूंद ज्यादा फसल “ , “ हर खेत को पानी “ नारे जारी किए गए है।
प्रश्न 3. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में भारत सरकार द्वारा कितनी राशि का निवेश किया गया है?
उत्तर :- इस योजना में भारत सरकार द्वारा 50,000 करोड़ रुपयों की राशि का निवेश किया गया है।
प्रश्न 4. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में किस सिंचाई विधि पर जोर दिया गया है?
उत्तर :- इस योजना में ड्रिप सिंचाई , स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी विधि पर जोर दिया गया है।